नामचीन फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सोमवार को ओबरा से लोजपा के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में सनरूफ कार से रोड शो किया। ठाकुर बिरहा जो दाउदनगर और अरवल जिले की सीमा रेखा पर स्थित है वहां उनका भव्य स्वागत लोजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने किया। इसके बाद वह ओबरा चली गई। ओबरा भ्रमण के बाद फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के मौलाबाग पहुंचते ही प्रशासन ने रोड शो पर रोक लगा दिया। ओबरा भ्रमण के बाद दाउदनगर आई लेकिन मौलाबाग पहुंचते ही जब 4:00 बज गया तो प्रशासन ने रोड शो पर रोक लगा दी। चूंकि रोड शो के लिए परमिशन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के अनुसार 4:00 बजे तक का ही था, नतीजा अमीषा पटेल सनरूफ कार में बैठी तो रहीं किन्तु बाहर नहीं निकली। जबकि, प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा ने सनरूफ कार का इस्तेमाल कर शहर में भ्रमण किया। इसके बाद वह अपने आवास के लिए निकल गए।
भारी सुरक्षा व्यवस्था और जनसैलाब के बीच अमिषा पटेल की रोड शो ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। रोड शो के दौरान काफी संख्या में चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन शामिल रहे। रोड शो में जन सैलाब उमड़ा दिखा। कई जगह पुष्प वर्षा अमीषा पटेल और डॉ प्रकाश चंद्रा पर की गई। खासकर युवा अपने स्मार्टफोन के कैमरे से अभिनेत्री को अपनी यादों में सहज लेना चाहते थे। जगह जगह पर महिलाएं अमीषा पटेल और लोजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्र के स्वागत में खड़ी थी। जैसे ही औरंगाबाद में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा रोड शो करने की बात चर्चा में आई, वैसे ही वहां के युवा अभिनेत्री को देखने के लिए आतुर हो उठे। सड़कों के दोनों ओर बने घर की दीवारों से भी महिलाएं सपरिवार अभिनेत्री के दीदार के लिए व्याकुल दिखीं। दरअसल ओबरा और दाउदनगर में पहली बार कोई हाईप्रोफाइल फिल्म अभिनेत्री रोड शो करने आई थी। इस कारण आम लोगों में देखने की उत्सुकता और जिज्ञासा दिखी। भांगड़ा और फूल से स्वागत किया गया। तीखी धूप के बावजूद लगातार काफी भीड़ बनी रही।