अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी के बाद नए स्पीकर के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा जीत गए हैं, हालांकि विपक्ष गुप्त मतदान कराने को लेकर हंगामा कर रहा है
बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव को लेकर जहां एक ओर सियासी गहमागहमी बढ़ी हुई है वहीं उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर एनडीए विधायकों को फोन कर उन्हें तोड़ने का आरोप लगाया है। मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू एनडीए विधायकों को मंत्री बनाने तक का ऑफर दे रहे हैं। इस सियासी बवाल के बाद भाजपा ने उन्हें वापस कोटवार जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। वहीं राजद नेता भाई विरेंद्र ने कहा कि सुशील मोदी हमेशा झूठे आरोप लगाते रहते हैं।
17वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार समेत कुल 49 विधायकों ने बिहार विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने उन्हें शपथ दिलायी। शपथ लेने वालों में मांझी की समधन और बाराचट्टी से जीतकर आईं विधायक ज्योति देवी भी शामिल रहीं। गौरतलब है कि पहले दिन 190 विधायकों ने शपथ ली थी। इस तरह 243 में से चार को छोड़ शेष 239 ने शपथ ले ली। जिन चार विधायकों की शपथ बाकी रह गई उनमें जेल में बंद मोकामा से जीते राजद विधायक अनंत कुमार सिंह और जीरादेई के माले विधायक अमरजीत कुशवाहा के साथ ही निर्मली से जीते जदयू विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और जदयू के ही गोपालपुर विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज शामिल हैं।