अमेजन पर सब बिकता है । इंडिया की अपनी दुकान । सब कुछ मिलता है यहाँ । जैसे डायलॉग आपने दिन में कई बार सुना होगा । अमेजन पर सच में सबकुछ बिकता है । यहाँ तक की गोबर का उपला और रेत भी । गाय का पेशाब । छिपकली का जहर । ऑर्गेनिक मिट्टी । यहाँ तक आप जो कुछ भी चाहे यहाँ से मँगवा सकते हैं ।
इसी कड़ी में अमेजन पर एक खटिया बिकने के लिये आया है । कीमत है 19 हजार रूपये । लेकिन अमेजन इसे 9 हजार के डिस्काउंट के साथ 10 हजार में बेच रहा है । यह खटिया बहुत ही सिंपल है । लकड़ी के पाये और फाइबर के रस्सी से बंधा यह आम खटिया है जिसे गाँव-घर में हरेक के यहाँ आप देख सकते हैं ।
अमेजन के इस डिस्काउंट वाले रेट को देखकर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सरकार पर तंज कसा है । पप्पू यादव ने इस सेल को मंहगाई से जोड़कर एक कविता लिखी है । पप्पू यादव ने लिखा है कि अगर अभी भी न चेते तो आपको रोटी भी यही मिलेगी वो भी 100 की एक ।
पप्पू यादव की इस कविता पर लोग तरह तरह से रिएक्ट कर रहे हैं । कुछ लोग इसे भ्रष्ट सरकार की नाकामी बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सरकार ने किसानों को मार दिया है । तो कोई उपले की फोटो लगाकर उसका रेट बता रहा है । असल में ये अमेजन के बेचने का तरीका है । किसी भी चीज का रेट बढ़ा दो फिर कुछ रूपये का डिस्काउंट दे दो । लोग समझेंगे कि उन्हे सस्ते में मिल गया है ।