कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गूगल मीट के जरिए कृषि स्टेशन ऐप की लॉन्च किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस ऐप को डाउनलोड कर बिहार के किसान उन्नत कृषि कार्य कर सकते हैं. बिहार के मेधावी युवाओं ने इस ऐप को तैयार किया है. जो कि किसान के लिए बहुत उपयोगी है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक कृषि स्टेशन खोले जाएंगे.
किसानों को होगा लाभ
डे बेस्ट कंपनी की ओर से तैयार किया गए इस ऐप के जरिए कृषि विभाग किसानों को नए पद्धति से कृषि कार्य करना सिखाएगी. कंपनी के सीईओ देवेश कुमार झा ने बताया कि ड्रोन का उपयोग कर इस ऐप के माध्यम से कृषि कार्य किए जाते है. खेतों में रसायन का छिड़काव और फसल में उत्पन्न होनेवाली मौसमी बीमारी की जानकारी भी किसान इस ऐप को जरिये ले सकते है. ऐप किसानों को उन्नत कृषि कार्य करने में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि इसे बनाने का उद्देश्य यह है कि वैसे किसान जो उनसे जुड़ते हैं, उनका फसल सही समय पर बिके और उन्हें इसका सही दाम भी मिले. इसके लिए बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा.पेश है रिपोर्टकृषि स्टेशन ऐप के लॉन्च के अवसर पर विजय कुमार झा और सुप्रिया कुमारी सहित कई लोगों ने वर्चुअल माध्यम से इस ऐप के विशेषता से अवगत कराया. साथ ही ऐप से किसानों को होने वाले फायदे भी गिनाए.
क्या है किसान स्टेशन :
किसान स्टेशन एक ऐसा एप है जिसमें एक सिंगल क्लिक पर घर बैठे- क्रॉप एडवाइजरी, क्रॉप मॉनिटरिंग, क्रॉप मार्केटिंग, क्रॉप फाइनेंसिंग, एग्री इनपुट,एग्री पैथलैब,मैनपावर बुकिंग,इक्विपमेंट रेंटल, इरीगेशन ऑटोमेशन एवं स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध करवाता है। सरकारी तंत्र और किसान बंधुओं को फसलों के पैदावार और क्षति की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम है।