सीवान के गुठनी में पंचायत चुनाव में जीत के जश्न के बाद मुखिया ने शराब पार्टी दी थी। इसके अलावा घर-घर शराब और मीट के पैकेट भी भिजवाए थे।
गुठनी के बेलौर महादलित टोले में शराब की पार्टी हुई थी। इसमें 8-10 की संख्या में वयस्कों ने शराब पी थी। परिजनों ने कहा कि शराब पीने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जान गंवाने वालों में मनोज कुमार राम, दुखहरण राम और अनवर अंसारी, रवींद्र राम, शिवजी यादव और एक युवक है। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
24 घंटे के अंदर होगा खुलासा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से कार्रवाई होगी। छापामारी हो रही है। 24 घंटे में इसका पर्दाफाश कर लिया जाएगा। हेल्थ स्क्रीनिंग भी हो रही है। -अमित कुमार पाण्डेय, डीएम, सीवान, एसपी बोले-दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी