राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसा होता रहा है और शायद आगे भी होता रहेगा। बिहार में राजनीति की गर्मी हर वक्त तापमान पर ही रहती है। ताजा मामला राजद विधायक तेजप्रताप यादव व पूर्व सीएम तथा हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी के मुलाकात से जुड़ा हुआ है। दरअसल इस मुलाकात के बाद राजद ने एनडीए को अपनी सरकार बचाने की खुली चुनौती दे डाली है।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, समझने वाले समझ गये, जो न समझे वह अनाड़ी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई बार यह कह चुके हैं कि जीतन राम मांझी हमारे अभिभावक हैं। दरअसल सूबे के सियासी गलियारे में इस मुलाकात के बाद बवाल मचा हुआ है।
राजद प्रवक्ता ने तो यहां तक कह दिया कि जीतनराम मांझी भले ही सशरीर एनडीए में हैं लेकिन उनका दिल लालू प्रसाद की विचारधारा के साथ हैं। लालू प्रसाद के विचारधारा की लड़ाई, जीतनराम मांझी ने साथ रहकर लड़ी है। उनका एनडीए में दम घुट रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि एनडीए अगर सरकार को बचा सकता है तो बचा कर दिखाये।