
परबत्ता थाना इलाके में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है उसके से एक मृतक एबीवीपी के कार्यकर्ता थे.
शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना में एबीवीपी के कार्यकर्ता व सबौर कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सन्नी कुमार समेत दो की मौत हो गयी. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि सन्नी अपने पड़ोसी के साथ भागलपुर से नवगछिया की ओर जा रहे थे तभी परबत्ता के पास 14 नंबर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौत हो गयी.
आपको बता दें सन्नी 2016 से एबीवीपी कार्यकर्ता थे और पिछले चुनाव में वो सबौर कॉलेज में अध्यक्ष चुने गए थे. सन्नी सबौर के फतेहपुर में अपने नानी के घर पर रहता था. वहीं उनके असामयिक मृत्यु से एबीवीपी में शोक की लहर दौड़ गयी है. एबीवीपी के सदस्य कुश पांडे, कुणाल पांडेय, करण शर्मा, उत्तम शर्मा, अतुल कुमार, विकास चौहान, खुशबू, दीपाली, अंजलि, रविभूषण, भानु समेत कई कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.