दिल्ली में फंसे बिहार के प्रवासी लोगों के रेल किराए को लेकर सियासत शुरू हो गई है।आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा कि शुक्रवार को जो श्रमिक स्पेशल दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर के लिए गई है। उसका निर्धारित 15 फीसद किराया बिहार सरकार को देना था लेकिन उन्होंने नहीं दिया। संजय सिंह ने दावा किया कि जो किराया बिहार सरकार को देना था वह केजरीवाल सरकार ने खुद अपनी तरफ से दिया है। शेष 85 फीसद किराया केंद्र सरकार ने भुगतान किया है।
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार दिशा-निर्देश के अनुसार, प्रवासी मजदूरों का रेल किराया 85 फीसद केंद्र व 15 फीसद राज्य सरकार देगी। लेकिन दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेन का खर्च नीतीश कुमार की सरकार ने नहीं दिया। इसलिए केजरीवाल सरकार ने बिहार के मजदूरों के किराया का भुगतान किया है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी पहले भी यूपी और बिहार के लोगों के साथ खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि शुक्रवार को श्रमिकों को लेकर दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए रवाना ट्रेन में सवार 1200 श्रमिकों का किराया केजरीवाल सरकार ने दिया है। राय ने कहा कि अपने मूल प्रदेश जाने के इच्छुक प्रवासियों की सूचना राज्यों को दी गई लेकिन जवाब नहीं आया तो दिल्ली सरकार ने यह किराया भुगतान का फैसला लिया। केंद्र सरकार के नियमानुसार, प्रवासी जिस प्रदेश के रहने वाले हैं, उस राज्य सरकार को ट्रेन यात्रा का खर्च उठाना है। राय ने कहा कि श्रमिकों को खाने के पैकेट, पानी की बोतलें दी गईं। साथ ही उन्हें बिस्किट और केला समेत मेवे भी दिए गए।
मजदूरों की घर वापसी पर गोपाल राय के ट्वीट का राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट से ही करारा जवाब दिया है। झा ने कहा है कि राय सफेद झूठ बोल रहे हैं कि मजदूरों का किराया केजरीवाल सरकार भुगतान कर रही है। जब ऐसी बात है तो फिर बिहार सरकार से 6.5 लाख रुपए ट्रेन का किराया क्यों मांग रहे हैं। झा ने किराया वापसी को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से राज्य के आपदा प्रबंधन सचिव प्रत्यय अमृत को संबोधित पत्र को भी सार्वजनिक किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार न सिर्फ श्रमिकों का किराया अदा कर रही है बल्कि लौटने वाले मजदूरों को अतिरिक्त 500 रुपए का भुगतान भी कर रही है।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L