
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर यादव का आईजीआईएमएस पटना में निधन हो गया है. लालू के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव परिजनों से मिलने आईजीआईएमएस पहुंचे.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज शाम बड़े चाचा श्री महावीर यादव जी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. ईश्वर से प्रार्थना है उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय काफी दिनों अस्वस्थ चल रहे थे. कई दिनों से इन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. महावीर राय कई बिमारियों से पीड़ित थे. इन्हें इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पिछले दिनों उनके आंत से ब्लीडिंग की भी ख़बरें सामने आई थीं.

महावीर राय काफी लंबे से बीमार चल रहे थे. गुरूवार को इन्होंने आईजीआईएमएस में ही आखिरी सांस ली. महावीर राय के निधन की खबर मिलते ही राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा है. तेजस्वी यादव आईजीआईएमएस पहुंचे हैं. उनके साथ लालू परिवार के अन्य सदस्य भी हैं. बताया जा रहा है कि कल शुक्रवार को महावीर राय का अंतिम संस्कार किया जायेगा.