
पटना में भैसे पर सवारी कर नामांकन करना PPD प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद उर्फ कपिल गोप को भारी पड़ गया. उसपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुकेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए मीडिया मे आई खबर के बाद जांच करवा कर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन और पशु हराशमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
बता दें कि कल पालीगंज विधानसभा से पीपल पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिव (PPD) के प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद ने भैसे पर सवारी कर अपना नामांकन दाखिल किया था, जोकि कल पूरे दिन यह खबर सुर्खियों मे रहा था. जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुकेश कुमार ने इसकी जाँच कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला पाते हुए और पशु हराशमेंट एक्ट तहत दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज किया है.