बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़े इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सूबे में कोरोना संक्रमण के 90 मामले सामने आए हैं. 90 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1764 हो गया है.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह 90 मामले किन जिलों से सामने आए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि उत्तर बिहार के इलाके में ज्यादातर कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। प्रवासियों के लौटने के बाद उत्तर बिहार के जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बाढ़ आ गई है.कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले पूर्णियां जिले से सामने आए हैं. पूर्णिया के डीएम ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है.