कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हर दिन सौ से अधिक पॉजिटिव मामले की पुष्टि जिले से हो रही है। गुरुवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों से 114 पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है, जबकि 89 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं। संक्रमित होने वालों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सुरक्षा में तैनात 9 पुलिसकर्मी शामिल है। बढ़ रहे संक्रमण व उसके खतरे को देखते हुए लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड से निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया था। जहां उन्हें कोरोना का खतरा बिल्कुल नहीं था। ना वहां बाहरी लोगों का आना जाना था और ना ही किसी बाहरी लोगों से मुलाकात थी। इतनी सुरक्षा के बाद भी एक बार फिर लालू प्रसाद के ऊपर संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।
गुरुवार को उनके सुरक्षा में तैनात 30 पुलिसकर्मियों में 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सूचना मिलने के बाद लालू प्रसाद को भी संक्रमण का डर सता रहा है। बताते चले कि यह दूसरी बार है जब राजद सुप्रीमो पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। पिछले महीने ही लालू प्रसाद के तीन सेवादारों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद डॉ उमेश प्रसाद के निर्देश पर उन्हें केली बंगले में शिफ्ट किया गया था।
सैंपल देने के 10 दिन बाद आयी रिपोर्ट, डटे थे ड्यूटी पर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद के सुरक्षा में तैनात करीब 30 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए बीते 10 अगस्त को ली गई थी। जिसकी रिपोर्ट 10 दिन बाद यानी 20 अगस्त को आयी है। एक साथ 9 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने से अन्य पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण का डर बढ़ गया है। बताते चले कि सैंपल देने के बाद आईसीएमआर की नियम के अनुसार उन्हें क्वारांटाइन में रहना था, लेकिन रिपोर्ट आने में हो रही देरी के कारण सभी ड्यूटी पर तैनात थे। इससे संक्रमित बीते 10 दोनों में ना जाने कितनों के संपर्क में आए होंगे।
रिम्स के 2 इंटर्न, नर्स समेत भर्ती मरीज मिले पॉजिटिव, साइबर थाना के भी 2 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
इधर, रिम्स में ड्यूटी कर रहे 2 इंटर्न की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। अब तक संक्रमित होने वालों में 13 इंटर्न शामिल है। इनमे से 9 स्वस्थ हो चुके है। इंटर्न के अलावा 2 नर्स और रिम्स के विभिन्न वार्डो में भर्ती एक दर्जन के करीब मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। सभी को कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं साइबर थाना से भी 2 पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साइबर थाना को पूरी तरह सील कर दिया गया है। शुक्रवार को सेनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा।