बिहार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद गुरुवार को औरंगाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से कहा कि राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज मिलाकर कुल 82 नए कॉलेज खोले जाएंगे। जिसमें 38 नए इंजीनियरिंग कॉलेज और 44 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का बिहार सरकार का प्रस्ताव है।
चैतन्य प्रसाद औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज की तैयारी को देखने आए थे। उन्होंने कहा कि बिहार में 82 नए कॉलेज खोले जाएंगे। जिसे 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। चैतन्य प्रसाद ने कहा कि एआईसीटीई गाइडलाइन 2019 नियमावली बना रहे हैं, उसके बाद कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। जल्द ही बीपीएससी से वार्ता कर के एक साथ परीक्षा लेकर सारी रिक्तियां भरी जाएंगी और 3-4 महीने के अंदर शिक्षकों की कमी भी दूर कर ली जाएगी।