स्पेशल ट्रेनों के लिए सोमवार शाम 6 बजे बुकिंग खुलते ही 3 घंटे में 54 हजार टिकट बुक हो गए। पटना का आरक्षण काउंटर खुलेगा। इसमें वैसे लोगों का ट्रांजेक्शन होगा, जिसमें कैश का कोई लेनदेन नहीं है।
मुंबई, हावड़ा और भुवनेश्वर की बुकिंग भी 10 मिनट में ही फुल, फर्स्ट और थर्ड एसी रहे पसंद : सोमवार शाम 6 बजे जैसे ही मंगलवार को राजेंन्द्रनगर, पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हुई, शाम 6:05 बजे तक यानी पांच मिनट में सारी सीटें फुल हो गईं। मुंबई, हावड़ा और भुवनेश्वर के लिए 10 मिनट में बुकिंग फुल हो गईं। फर्स्ट और थर्ड एसी प्राथमिकता रहे। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीअारओ राजेश कुमार ने कहा कि राजधानी में 18 मई तक सभी सीटें फुल हैं।
स्पेशल ट्रेन में किराया – संपूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन-फर्स्ट एसी 3185 3660-सेकेंड एसी 1870 2170-थर्ड एसी 1305 1535.
गंतव्य पर जाकर 14 दिन क्वारेंटाइन में रहेंगे यात्री, ट्रेन में खाना नहीं मिलेगा। ट्रेन छूटने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना हाेगा। थर्मल स्क्रीनिंग कर बिना लक्षण वाले यात्री भेजे जाएंगे। ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले यात्रियाें का प्रवेश बंद होगा। स्टेशन और ट्रेन में मास्क अनिवार्य है। राजधानी का किराया लगेगा। थर्ड एसी में 52, सेकंड में 48 यात्री बैठेंगे। अाराेग्य सेतु एप जरूरी। ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले तक कैंसिलेशन होगा। किराए का 50% चार्ज कटेगा।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L