बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर और मधुबनी को स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 542.10 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 88.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री श्याम रजक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, पंचायती राज विभाग के कपिलदेव कामत और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि लॉक डाउन के कारण ऐसा पहली बार हुआ है जब वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ हो.
मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल झंझारपुर मधुबनी, एसकेएमसीएच भवन का उन्नयन कार्य के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में बनाए गए नए इंसेफेलाइटिस वार्ड का लोकार्पण भी शामिल है. मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में 100 बेड के चाइल्ड हॉस्पिटल और 100 मिनट के शिशु गहन चिकित्सा इकाई यानी पीआईसीयू का भी लोकार्पण किया.
Input – LiveCities