लोक जनशक्ति पार्टी के अंदर चल रहे सियासी उठापटक के बीच इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. चिराग पासवान के खिलाफ बगावत करने वाले उनके चाचा पशुपति कुमार पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज के साथ साथ तीन अन्य सांसदों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान इसकी घोषणा की है. 5 सांसदों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए निष्कासित कर दिया है. इन सब के ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और राष्ट्रीय नेतृत्व के खिलाफ साजिश करने का दोषी पाते हुए कार्यवाही की गई है.
वैसे यह पहले से ही सबको पता था कि आज चिराग पासवान चाचा पारस समेत सभी सांसदों पर कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं. चिराग पासवान के साथ इस बैठक में लोजपा के कई नेता शामिल हुए. साथ ही कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी स आपात बैठक में सम्मिलित हुए. इस बैठक में सभी नेताओं ने एक सुर में यह तय किया कि जिन पांच सांसदों ने बगावत की है, उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाये. बाकी सभी लोग संगठन में काम करते रहेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.