अजय धारी सिंह
मधुबनी। जिले के बाबूबरही में स्नान के दौरान तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई है। हालांकि, ग्रामीणों ने दो को डूबने से बचा लिया। रविवार सुबह यह घटना बाबूबरही गोट गाँव में हुई।बताया जा रहा कि रविवार को पर्व को लेकर महिलाएं व बच्चे गाँव के मझली पोखर में स्नान कर रहे थे। अचानक गहरे पानी में जाने से चार किशोरी व एक किशोर डूबने लगे। डूब रहीं किशोरियों में से सुभद्रा कुमारी (14) ने शोर मचाना शुरू किया।
यह सुनकर गाँव से दर्जनों लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी। पांचों को बाहर निकाला गया। सुभद्रा की हालत सही होने पर उसे छोड़कर अन्य चारों को पीएचसी लाया गया। यहां आने से पहले ममता कुमारी (12) व सुधा कुमारी (10) ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रीति कुमारी (10) की पीएचसी में मौत हो गई। एक अन्य किशोर हरि शंकर को बचा लिया गया। सभी बाबूबरही गोट गाँव के ही हैं। तीनों मृत बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना से गाँव में मातम छा गया है।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L