गंगा नदी के दक्षिण पटना जिले में रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा रामनगर से कच्ची दरगाह हाईवे के निर्माण की मंजूरी देने के साथ ही अब पटना शहर के पूर्वी छोर कच्ची दरगाह 6 लेन सेतु से लेकर पश्चिमी छोर शेरपुर-दिखवारा 4 लेन पुल तक रिंग रोड निर्माण का अड़चन समाप्त हो गई है। रामनगर से कच्ची दरगाह एलाइंमेंट की लंबाई कुल 14 किलोमीटर होगी। इस ग्रीनफील्ड इलाके में जमीन का अधिग्रहण और सड़क निर्माण पर 1000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इस परियोजना में नदी पर बनेंगे दो पुल : केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से 15000 करोड़ की लागत से 154 किलोमीटर लंबा पटना रिंग रोड बन रहा है। इस परियोजना में गंगा नदी पर दो पुल भी बनाए जाने हैं एवं 6-लेन सड़क भी बनेगी। पटना, सारण और वैशाली जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क-सेतु परियोजना से पटना नगर को महानगर बनाने में मदद मिलेगी। इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी।
कन्हौली-रामनगर 6 लेन रोड दो साल में बन जाएगा
पहले पैकेज के तौर पर कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर लंबा अतिरिक्त 6-लेन रोड का काम एनएचएआई ने 797 करोड़ में जेएसपी एजेंसी को सौंपा है। दो साल में यह बनकर तैयार होगा। बन जाने के बाद कन्हौली से रामनगर तक हाइवे 8-लेन चौड़ी हो जाएगी। पटना रिंग रोड के पैकेज-1 में कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर लंबा अतिरिक्त 6-लेन रोड एनएचएआई बनाएगा। इसके बन जाने के बाद कन्हौली से रामनगर तक 8-लेन चौड़ी हाइवे हो जाएगी। वहीं कन्हौली से शेरपुर होते हुए गंगा नदी पर शेरपुर-दिधवारा पुल समेत 23 किलोमीटर लंबी हाईवे पर 5000 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की गई है। इस तरह गंगा नदी के दक्षिण पटना जिले के सभी 76 किलोमीटर हिस्से पर अब निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।