लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश का तस्कर 15 करोड़ की हेरोइन लेकर पटना आया था. इसकी सूचना मिलने के बाद डीआरआई ने कार्रवाई कर हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बरामद हेरोइन करीब तीन किलो है. जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ है. यह कार्रवाई पटना जंक्शन पर हुई.
गिरफ्तारी के बारे में बताया जा रहा है कि डीआरआई को सूचना मिली थी कि एक शख्स हेरोइन लेकर पटना आनेवाला है. सूचना मिलने के बाद डीआरआई की टीम पटना जंक्शन के पास डेरा डाल हुए थी. जैसे ही संदिग्ध दिखा तो टीम ने तलाशी ली तो उसके पास जो बैग मिला उसमें हेरोइन रखा गया था. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के मंदसौर का रहने वाला है. वह एक मार्बल लेकर आ रही ट्रक से वह पटना पहुंचा था.
तस्कर ने खुलासा किया कि वह रक्सौल के किसी मास्टर नाम के शख्स को यह खेप पहुंचाने के लिए आया था. उसने ही मंगाई थी. लेकिन उससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया. टीएम उस मास्टर माइंड मास्टर के बारे में पता लगा रही है जो खेप मंगाया था.