डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पीएमसीएच की वायरोलॉजी लैब में जांच में बुधवार को 16 मरीज पॉजिटिव मिले। इनमें 13 पटना के हैं। एक मरीज शेखपुरा, एक सारण और एक गोपालगंज का है। मंगलवार को भी 14 मरीज मिले थे, जिनमें नौ पटना के थे। पीएमसीएच में अबतक 244 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, बुधवार को एक मरीज चिकनगुनिया का भी मिला है। यह भी पटना का ही रहने वाला है। चिकिनगुनिया के अबतक 15 मरीज मिले हैं। जापानी इंसेफ्लाइटिस से अबतक 43 लोग पीड़ित हो चुके हैं। लैब के इंचार्ज डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि डेंगू के संदेह में काफी संख्या में मरीज जांच कराने आ रहे हैं ।
पीएमसीएच के वरीय फिजिशियन डॉ. बीके चौधरी ने बताया कि बारिश हुई है। पानी जमा रहेगा तो डेंगू के मच्छर पैदा होंगे। इसलिए अभी डेंगू के मच्छरों से बचाव करना ही बेहतर इलाज है। खासकर दिन में बचाव करना है। दिन में भी मच्छरदानी या रिप्लेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। घर में कहीं पानी जमा हो तो साफ कर देना चाहिए। तेज बुखार, शरीर में दर्द जैसे लक्षण मिले तो तुरंत जांच करा लेना चाहिए।वायरोलॉजी लैब में जांच की मुफ्त व्यवस्था है। मरीज के शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए कोई विशेष इलाज नहीं है। सिम्टोमेटिक इलाज चलता है। प्लेटलेट्स कम होने पर चढ़ाने की जरूरत होती है।
अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद के मुताबिक, डेंगू मरीजों के लिए अलग से 20 बेड के वार्ड की व्यवस्था कर दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. अारके चौधरी ने कहा कि जिस इलाके में मरीज मिल रहे हैं, वहां छिड़काव कराया जा रहा है। उस इलाके की मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि पता चले कि वहां प्रकोप बढ़ तो नहीं रहा है। साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया अादि से बचाव के लिए प्रचार भी किया जा रहा है।