पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में बुर्का बैन वाला फरमान वापस ले लिया गया है। कॉलेज ने अब नया नोटिस कॉलेज की बोर्ड पर लगाया है जिसपर बुर्के की चर्चा को पूरी तरह से हटा दिया गया है। दरअसल इस मामले में कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि गलती से बुर्का शब्द लिखा गया था। जिसके बाद अब आनन- फानन में कॉलेज प्रशासन ने नयी नोटिस जारी कर दी है।
बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा था की कॉलेज प्रशासन ने नोटिस ही बदल दी। नयी नोटिस में कॉलेज यूनिफार्म में आने का निर्देश तो दिया गया है लेकिन बुर्के नहीं पहन कर आने वाले निर्देश को हटा दिया गया है।
हालांकि कॉलेज प्रशासन ने अब इस नोटिस में नया फरमान जोड़ा है जिसमें कॉलेज में मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये फाइन किया जाएगा।