बिहार के बाहर बिहार महोत्सव की सफलता को देखते हुए बिहार सरकार इस बार भी बिहार महोत्सव बिहार से बाहर करने जा रहा है । बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार द्वारा भारत के प्रमुख शहरों में ‘बिहार महोत्सव’ का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार यह महोत्सव 28 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आज कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीं।
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव में पूर्व में कोलकाता, जयपुर, गुवाहाटी, दिल्ली और गोवा में किया जा चुका है। इस वर्ष गुजरात के लोगों के बीच बिहार की समृद्ध कला, इतिहास, व्यंजन, सांस्कृतिक धरोहर आदि के आदान-प्रदान के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, गुजरात सरकार के सहयोग से अहमदाबाद, गुजरात में तीन दिवसीय बिहार महोत्सव का आयोजन कराने का निर्णय हुआ है।
अब देखना ये है कि गुजरात में बसे प्रवासी बिहारियों के लिये यह बिहार महोत्सव कितना कारगर होगा । बिहार महोत्सव गुजरात में बसे बिहारियों के लिये बिहारियत को जगा पाने में कामयाब होता है कि नहीं ।