इस बार 2019 के बोर्ड टॉपर्स को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा। यह मौका गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2020 को मिलेगा। मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा टॉपर्स से संपर्क किया जा रहा है। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई के जोनल और स्टेट टॉपर्स शामिल हैं।
वहीं बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के स्टेट टॉपर्स को शामिल किया गया है। सभी मिलाकर नौ टॉपर्स की जानकारी संबंधित स्कूलों से मांगी गयी है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने तमाम स्कूलों को पत्र लिख कर जोनल और स्टेट टॉपर्स की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया है। वहीं बिहार बोर्ड के मैट्रिक स्टेट टॉपर की जानकारी मांगी गई है।
पहली बार ऐसा होगा गणतंत्र दिवस पर 10वीं और 12वीं बोर्ड टॉपर्स को आमंत्रित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि सीबीएसई ने नॉट्रडेम एकेडमी, डीएवी बीएसईबी, सेंट माइकल और त्रिडेंट पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर से संपर्क किया है। चुकी इन्हीं स्कूलों से 10वीं के स्टेट टॉपर हुए थे।
सीबीएसई की 10वीं के स्टेट टॉप-5 में चौथे स्थान स्थान की अदिति रंजन की जानकारी स्कूल से मांगी गयी है। नॉट्रेडम एकेडमी की छात्रा अदिति रंजन के अलावा 12वीं साइंस की जोनल टॉपर मरियम की जानकारी मांगी गई है।
आमंत्रण की जानकारी सीधा टॉपर्स को-
आमंत्रण से पहले सभी टॉपर्स की जानकारी स्कूल से ली जा रही है। इसके बाद सीधा टॉपर्स से संपर्क किया जायेगा। सीबीएसई के बिहार स्टेट टॉपर डीएवी बीएसईबी का प्रियांशू कुमार, त्रिडेंट पब्लिक स्कूल मुजफ्फरपुर की प्रथा बंका, सेंट माइकल हाई स्कूल की गार्गी राज और नॉट्रेडेम एकेडमी की अदिति रंजन शामिल हैं।
इसके अलावा 12वीं विज्ञान संकाय की टॉपर मरियम रजा शामिल हैं। आईसीएसई की 10वीं की स्टेट टॉपर वरूणी वत्स और 12वीं स्टेट टॉपर अनुष्का दास गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा बिहार बोर्ड के मैट्रिक स्टेट टॉपर सावन राज भारती शामिल हैं। सावन राज भारती सिमुतला अवासीय विद्यालय का छात्र है।
सीधा संपर्क टॉपर्स के साथ
स्कूलों से टॉपर्स के पारिवारिक जानकारी के साथ संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी मांगी गयी है। इसके बाद सभी टॉपर्स से सीधा संपर्क किया जायेगा। इन टॉपर्स को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान झंडोत्तोलन में शामिल होने का मौका मिलेगा।