कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है । यह इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सुरसा का मुँह भी फैल कर जाए । पिछले 24 घंटे में लगभग डेढ़ लाख नए मामले आ गए हैं । यह पिछले बार के मुकाबले डेढ़ गुणा तेजी से फैल रहा है । पिछले 24 घंटे के आंकडे पर अगर ध्यान दें तो इस दौरान 40,895 मरीजों की रिकवरी भी हुईं और 285 लोगों की कोरोना से मौ’त हो चुकी है।
वहीं भारत के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 3,071 मामले सामने आए हैं। ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 1,203 हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
तीसरी लहर में यह लगातार दूसरा दिन है जब नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार गया है। इससे पहले गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 94 केस आए थे। यानी एक दिन में करीब 25 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 40,925 केस आए हैं। इसके बाद बंगाल में 18,213 संक्रमितों की पहचान हुई है। 17,335 केस के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है। बिहार में भी यह वेरियेंट तेजी से पैर पसार रहा है । नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहने और सुरक्षा के जरूरी उपाय करें ।