वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग ने 13 सितंबर से बीएड सत्र 2018-20 प्रथम वर्ष के परीक्षा स्थगित कर दी है. अब नये सिरे से प्रोग्राम जारी किया जायेगा. बताया जाता कि अगले सप्ताह से इसकी परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो लतिका वर्मा ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की गयी है. मालूम हो कि 13 सितंबर से शुरू होने वाली बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 सितंबर तक संचालित थी. इसके लिए केंद्र का भी निर्धारण कर लया गया था.
इधर, परीक्षा स्थगित होने पर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है. इधर, नए परिसर स्थित परीक्षा भवन में पीजी व बीएड के मूल्यांकन में परीक्षा विभाग के व्यस्त होने को भी स्थगित होने का कारण बताया जा रहा है.
बिहार सरकार ने शिक्षक पात्रता अर्थात एसटेट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 9 से 18 सितंबर तक घोषित कर दिया गया था. इधर, बीएड में परीक्षा दे चुके सत्र 2017-19 के परीक्षार्थियों का रिजल्ट नहीं आ सका था. इससे ये परीक्षार्थी एसटेट का ऑनलाइन फार्म न भर पाने की आशंका से चिंतित हैं.
परीक्षार्थियों ने कहा कि यदि परीक्षा विभाग के द्वारा जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जाएगा, तो हमलोग शिक्षक बहाली में शामिल नहीं हो सकेंगे. नो सितंबर से एसटेट की परीक्षा के लिये आवेदन लिये जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है. 7 नंबवर को इसकी परीक्षा होगी. बीएड का समय पर रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हो पायेगा, तो हजारों विद्यार्थी की बीएड डिग्री धरी की धरी रह जाएगी.