सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो में एक लड़की मैरिज हॉल के बाहर रोती हुई बार-बार बाबू-बाबू कहती नजर आ रही है । अंदर जाने की कोशिश करती है । जार-बेजार रोती है । दुसरे लोग उन्हें पकड़ते हैं और अंदर जाने से रोकते हैं । लड़की कहती है बाबू नजर आ रहा है – अब तो बाहर आ जाओ । लेकिन लड़के पर कोई फर्क नहीं पड़ता है ।
यह मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद का है । असल में लड़की जिस लड़के से प्यार करती है उसकी शादी किसी और से हो रही है । और उस लड़की को मैरिज हॉल नहीं घुसने दिया जा रहा है । लड़की रो रोकर बार-बार लड़के से वापस आ जाने के लिये कह रही है । यहाँ लड़की के रोने की आवाज सुनकर भीड़ जमा हो जाती है ।
लड़की का कहना है कि उसका प्रेमी 3 साल उसके साथ लिव-इन में रहा । दोनो साथ में ही भोपाल में नौकरी करते हैं । अब लड़का चुपचपा किसी और से शादी रचाने लग गया । इसकी खबर जैसे ही लड़की को मिली तो वह भागी-भागी वहाँ आई । लेकिन लाख मनाने पर भी लड़का नहीं माना । जानकारी के अनुसार लड़की कानपुर की है ।