नेटफिल्क्स पर अगर आपने वेब सिरिज ‘जामताड़ा’ देखा होगा तो आपने जाना होगा कि किस तरह झारखंड का एक छोटा सा जिला एटीएम फ्रॉड और फिशिंग में नंबर एक बन बैठा है । ठीक उसी प्रकार की एक घटना आज झारखंड के साहेबगंज में भी हुई ।
साहेबगंज में ATM के ऊपर एक डिवाइस लगा कर करना चाह रहा था फ्रॉड पर बात नहीं बनी। वहीं पर आए हुए पैसा निकासी के लिए रविकांत कुमार ने बताया कि जब वे ATM से पैसा निकालने गए तो वहीं पर अपाची पर सवार एक लड़का आया और उन्हें बताया ATM का पैसा नहीं निकलेगा। आप पहले बैलेंस चेक करे, तभी रविकांत की नज़र ATM में लगे एक डीवाईस पर पड़ी और वे उस डिवाइस को उनसे छिन लिए। मौका पाते ही बाइक सवार फरार हो गया।
डिवाइस को साहेबगंज के थाने मे जमा करा दिया गया है। साहेबगंज पुलिस खोजबीन में जुट गई है।