भीम आर्मी । आरक्षण के नाम पर कथित रूप से संघर्ष करते हैं । आज उनलोगों ने प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज भारत बंद बुलाया था । रविवार था तो उम्मीद थी लोगों को परेशानी कम होगी । लेकिन हुआ उलट । इस दौरान बिहार के गोपालगंज में भीम आर्मी का गुंडागर्दी देखने को मिली है। गोपालगंज में भीम आर्मी के समर्थकों ने बंद के नाम पर जगह जगह जहां जमकर उत्पात मचाया। वहीं एनएच- 28 को जाम कर घंटो आगजनी की।
बता दें कि भारत बंद के दौरान बंद समर्थक शहर के कई दुकानों को जबरन बंद करा रहे थे। जब नगर थाना के बंजारी चौक स्थित एक मोबाइल दुकानदार ने दुकान बंद करने से इंकार कर दिया तो आक्रोशित भीम आर्मी के सदस्यों ने दुकान का पोस्टर फाड़ दिया। पोस्टर फाड़ने को लेकर दुकानदारो और बंद समर्थको में झड़प भी हुई। जिसको लेकर तनाव हो गया।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस जवानों और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया लेकिन पुलिस जवानों की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों में जमकर पथराव शुरू हो गया। हालांकि इस पथराव में किसी को चोट आने की सूचना नहीं है। लेकिन शहर का बंजारी चौक कई घंटे से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है। माहौल को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी।