मैट्रिक, इंटर और स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिये कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट के आठवें चरण की भर्ती प्रक्रिया 21 फरवरी 2020 से शुरू कर दी है। इस चरण में अलग-अलग प्रकार के 1355 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया आसान और सरल है । बस आपको ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की स्क्रुटनी होगी। इसमें योग्य पाए गए उम्मीदवारों को सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। पद की शैक्षिक योग्यता के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, बेसिक अर्थमेटिक स्किल, इंग्लिश लैंग्वेज के दो-दो नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। आठवें चरण की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी।
क्या है सेलेक्शन पोस्ट?
आयोग केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए सीजीएल, सीएचएसएल सहित अन्य कई नियमित भर्ती कराता है। इन भर्तियों में जो पद शामिल नहीं होते हैं या जो पद भर्ती के लिए एसएससी के पास नियमित तौर पर नहीं आते हैं, वे सेलेक्शन पोस्ट की श्रेणी में आते हैं। सामान्य भर्ती में कई प्रकार के पदों के लिए एक ही आवेदन लिए जाते हैं जबकि सेलेक्शन पोस्ट की भर्ती में पद के सापेक्ष आवेदन लिए जाते हैं।
जानें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी 10 अहम बातें-
1- एसएसएसी फेज 8 भर्ती की मुख्य तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की तारीख – 21 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 तक।
ऑनलाइन फीस जमा करोन की आखिरी तारीख – 23 मार्च 2020 को राज 11:59 बजे तक।
ऑफ लाइन फीस के लिए चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख – 23 मार्च 2020 को राज 11:59 बजे तक।
चालान से आवेदन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख – 25-03-2020 (बैंक के खुले रहने तक)
कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा की डेट – 10 जून 2020 से 12 जून 2020 तक।
2- आयु सीमा
प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। कुछ में यह 18 से 25 है, कुछ में 18 से 27 वर्ष तो कुछ में 18 से 30 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थी के आयु की गणना 01-01-2020 को होगी। आपको बता दें कि ग्रेजुएशन लेवल पर होने वाली कम्युनिकेशन ऑफिसर के 181 पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई है।
3- आवेदन शुल्क
100 रुपए मात्र (आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मैस्ट्रो, रुपे क्रेडिट कार्ड यज्ञ डेबिट कार्ड या एसबीआई की शाखाओं में एसबीआई चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं )
ध्यान दें- महिला उम्मदवारों, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन को आवदेन शुल्क नहीं देनी होगी।
4- आवदेन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख
ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 23 मार्च 2020 है जबकि एसबीआई चालान का इस्तेमाल कर फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2020 है। बिना शुल्क वाले आवेदन अपने आप रद्द माने जाएंगे।
5- एसएससी परीक्षा सिलेबस
एसएससी कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एक घंटे की परीक्षा होगी जिसमें 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। पश्नपत्र चार भागों- 1: सामान्य ज्ञान, 2: सामान्य जागरूकता, 3: गणनात्मक क्षमता और 4: अंग्रेस भाषा (बेसिक नॉलेज) का होगा। प्रत्येक भाग के लिए 50 अंक निर्धारित हैं।
ध्यान दें
सीबीटी प्रश्नपत्र, परीक्षा के लेवल यानी मैट्रिक, हायर सेंकड्री व ग्रेजुएशन लेवल के अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग स्तर का पेपर होगा।
6- सीबीटी का कॉल लेटर
आवेदन पत्रों की जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा। आवेदन में योग्य पाए गए उम्मीदवार ही सीबीटी में बैठ सकेंगे।
7- मार्क कट ऑफ :
सीबीटी परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को कम से कम 35 फीसदी, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 30 फीसदी व अन्य पिछले वर्ग को 25 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है। अन्यथा उन्हें अगले स्टेज की परीक्षा के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
8- सेंट्रल रीजन (NR) बिहार और उत्तर प्रदेश के परीक्षा केंद्र :
सेंट्रल रीजन में बिहार और उत्तर प्रदेश आते हैं। दोनों राज्यों के परीक्षा केंद्र हैं- भागलपुर (3201), मुजफ्फरपुर (3205) , पटना (3206), आगरा (3001), बरेली (3005), कानपुर (3009), लखनऊ (3010), मेरठ (3011), प्रयागराज (3003)।
9- मध्यप्रदेश सब रीजन (MPR) के परीक्षा केंद्र-
बिलासपुर (6202), रायपुर (6204), दुर्गभिलाई (6205), भोपाल (6001), ग्वालियर (6005), इंदौर (6006), जबलपुर (6007), सतना (6014), सागर (6015), उज्जैन (6016)।
10- नॉर्थ रीजन (NR) दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड के परीक्षा केंद्र
दिल्ली (2201), अजमेर (2401), अलवर (2402), भरतपुर (2403), बीकानेर (2404), जयपुर (2405), जोधपुर (2406), कोटा (2407), श्रीगंगानगर (2408), उदयपुर (2409), सीकर (2411), देहरादून (2002), हल्द्वानी (2003), हरिद्वार (2005), रुड़की (2006)।