बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कद्दावर राजनेता लालू प्रसाद यादव लंबे अर्से तक अखबार में कार्टूनिस्टों की पसंद रहे । कार्टूनिस्टों ने उन पर तरह-तरह के स्केच बनाये । इसके बाद होली में पिचकारी से लेकर रंग-गुलाल तक पर लालू के चित्रों का इस्तेमाल किया गया । आम राजनेताओं की तरह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसका कभी बुरा नहीं माना । और यही वजह सबसे बड़ी थी कि दिनोंदिन वह और ज्यादा लोकप्रिय होते गये ।
हालियाँ घटना रांची की है । नवयुवक संघ झारखंड ने लालू यादव की प्रतिमा लगाते हुए एक पंडाल बनाया है ।
रांची, झारखंड के नवयुवक संघ को राजद परिवार तहेदिल से आभार प्रकट करता है कि आपने ग़रीबों,उपेक्षितों,उत्पीडितों, उपहासितों, वंचितो के मसीहा लालू जी के सामाजिक कार्यों को कला के माध्यम से रेखांकित करने का सराहनीय कार्य किया है। आप इसके लिए बधाई के पात्र हैं।आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ। pic।twitter।com/azvX5jBvzi
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 6, 2019
नवयुवक संघ के पूजा पंडाल में लालू प्रसाद की एक मूर्ति बनायी गयी है। धोती-कुर्ता पहने लालू प्रसाद की मूर्ति पर लिखा है : गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव । वहीं, दूसरी ओर चमकती साड़ी में एक खड़ी महिला की प्रतिमा है। उसके हाथ में हरे रंग की लालटेन है। इस प्रतिमा को राजमाता राबड़ी देवी बताया गया है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर शेयर की है।
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इसके लिए आयोजकों का आभार प्रकट किया है। राजद के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ‘रांची, झारखंड के नवयुवक संघ को राजद परिवार तहेदिल से आभार प्रकट करता है कि आपने गरीबों, उपेक्षितों, उत्पीड़ितों, उपहासितों, वंचितों के मसीहा लालू जी के सामाजिक कार्यों को कला के माध्यम से रेखांकित करने का सराहनीय कार्य किया है। आप इसके लिए बधाई के पात्र हैं। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।’