कोरोना वायरस का खौफ और अस्पताल की कमी को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने एक जबड़ा आईडिया दिया है। उन्होने कहा कि अगर लॉकडाउन के कारण खड़ी ट्रेन को अगर आइसोलेशन वार्ड बना दिया जाए तो एक बड़ी आबादी यहाँ आइसोलेट हो सकती है । जो कोरोना के जंग में हमें बहुत आगे ले जाएगी ।
3000 ट्रेनों के हिसाब से 60 हजार कमरे मिलेंगे आइसोलेशन के लिए
अस्पतालों की कमी को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, ‘एक आइडिया- जो सभी सरकारी एजेंसियों को भेजा जा सकता है। सभी ट्रेनें इस समय लॉकडाउन के चलते खड़ी हुई हैं। रेल की बोगियां भी जस की तस खड़ी हैं। हर बोगी में 20 खाने बनाए जा सकते हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। 3000 ट्रेनों के हिसाब से 60 हजार कमरों में लोगों को आइसोलेशन की स्थिति में ले जाया जा सकता है। अस्पताल ना होने से तो बेहतर है कि इस आइडिया का इस्तेमाल कर लिया जाए।’ बिगबी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मेरे हिसाब से ये काफी फायदेमंद आइडिया है।’ वैसे अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर यह आइडिया मुंबई के राजेश गुप्ता ने दिया था, जिसका पोस्ट उन्होने ट्विटर पर शेयर किया।
अमेरिकी अखबार बोला- भारत जैसा लॉकडाउन ही विकल्प
अमेरिका कोरोना का केंद्र बन चुका है। वहां के प्रमुख अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा है कि ट्रम्प सरकार के पास अब एक ही विकल्प है कि वह भारत जैसा संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दे। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 55 हजार पार कर चुकी है। इसमें 11 हजार मामले एक ही दिन में आए हैं। अखबार ने लीड एडिटोरियल में लिखा है- ‘बुरा वक्त तो अभी आने वाला है। हजारों जानें बचानी हैं तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को तत्काल भारत जैसा कड़ा फैसला लेना ही होगा। अब यही आखरी विकल्प है।