बॉलीवुड से एक बड़ी खबर आ रही है । यह खबर शोकाकुल करने वाली है । अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया है कि उन्हे कोरोना हो गया है और वो मुबंई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं । इसके बाद उनके पुरे परिवार की जांच की गई । पता चला कि अभिषेक बच्चन भी पॉजेटिव पाए गएं हैं । वहीं ऐश्वर्या और जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है । अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन भी निगेटिव है ।
अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों का नानावती अस्पताल में ही कोरोना टेस्ट करवाया गया था, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की एंटीजेन टेस्ट (Antigen Test) रिपोर्ट निगेटिव आई है. परिवार की स्वाब टेस्ट (swab test) की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है.
अभिषेक ने भी शनिवार को एक ट्वीट करते हुए बताया कि मैं और मेरे पिता दोनों ही लोगों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. इस खबर के फैलते ही बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश से उनके प्रशंसक बिग बी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.