Amazon.com इंक का अमेरिका से बाहर पहला आधिकारिक ऑफिस भारत के हैदराबाद में खुला है। अगस्त 2019 में शुरू हुआ यह ऑफिस कैंपस एक 15 मंजिला बिल्डिंग है। इसमें 18 लाख वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस है, जिसकी क्षमता 15000 इंप्लॉइज की है। इसे कंपनी का पूरी दुनिया में सबसे बड़ा ऑफिस स्पेस बताया जा रहा है। अमेजन की अमेरिका कें सियाटल में स्थित आधिकारिक ऑफिस की क्षमता 5000 इंप्लॉइज की है
अमेजन के नए कैंपस का बिल्ट अप एरिया 68 एकड़ में फैला हुआ है। यह 65 फुटबॉल फील्ड्स के बराबर है। इसमें एफिल टावर के वजन से 2।5 गुना ज्यादा स्टील का इस्तेमाल हुआ है।
अमेजन ने भारत में ऑनलाइन रिटेल ऑपरेशन 2013 में शुरू किए थे। इसके पूरे देश में 30 ऑफिस स्पेस हैं। हैदराबाद वाली नई बिल्डिंग में 290 कॉन्फ्रंस रूम और हर फ्लोर पर 3 कॉलेबोरेटिव वर्क एरिया हैं।
अमेजन के इस ऑफिस में भारतीयों की दो पसंद का खास ख्याल रखा गया है। एक क्रिकेट और दूसरा बॉलीवुड। कैंपस में अंदर इंडोर क्रिकेट नेट हैं। साथ ही नौवां फ्लोर पूरा बॉलीवुड थीम पर बेस्ड है, जिसमें रेट्रो फोटो लगे हैं। रिक्रिएशन के लिए वर्कर कई सारी एक्टिविटी कर सकते हैं, जैसे वीडियो गेम या एयर हॉकी खेलना आदि
इस पूरे ग्लास कैंपस टावर को बनने में तीन साल लगे हैं। इसके लिए 39 महीनों तक लगभग 2000 लोगों ने काम किया। कैंपस में 300 पेड़ हैं, जिनमें से कुछ 200 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। बिल्डिंग की हाइट 86 मीटर है।
भारत में अमेजन के 62000 वर्कर और 1।55 लाख कॉन्ट्रैक्ट इंप्लॉई हैं।