एनडीए के घटक दल लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एनआरसी पर लोजपा सोच-विचार करने के बाद ही कोई फैसला करेगी। अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद चिराग ने उम्मीद जतायी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोच-समझ कर एनआरसी पर कोई भी कदम उठायेंगे।
हालांकि,चिराग ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि मुसलमान इस देश के बुनियादी नागरिक हैं। उनके सम्मान से कोई समझौता नहीं हो सकता। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि एनआरसी किसी को बेवजह परेशान करने का हथियार नहीं होना चाहिए।
उम्मीद है कि गृह मंत्री सभी मसलों पर विचार कर ही कोई प्रस्ताव संसद में लाएंगे। संसद में आने के बाद लोजपा उसका अध्ययन करेगी उसके बाद ही इसके बारे में फैसला पार्टी करेगी। नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष मुसलमानों को भड़का रहा है।