कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिलीगुड़ी में थे । ममता बनर्जी को लपेटे में लेते हुए उन्होंने घुसपैठियों को निशाने पर ले लिया । उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर देश भर मे सीएए लागू होगा । कोरोना की लहर खत्म होते ही देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू करेंगे।
गृहमंत्री ने कहा, नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में तृणमूल कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि यह धरातल पर लागू नहीं होगा। हम वादा करते हैं कि कोरोना समाप्त होने के बाद हम पूरे देश में सीएए लागू करेंगे। ममता बनर्जी चाहती हैं कि घुसपैठ जारी रहे लेकिन सुन लें, सीएए वास्तविकता था, है और रहेगा। ममता घुसपैठ के जरिए यहां की आबादी बदलना चाहती हैं, पर हम ऐसा होने नहीं देंगे। ममता बनर्जी ने कहा, गृहमंत्री देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करने का काम न करें। मैं नहीं चाहती कि नागरिकों के अधिकारों पर अंकुश लगे। सभी को साथ रहना है।
अब देखना ये है कि इस बात पर फिर से सियासत गरमाती है या फिर इस बार भी यह मुद्दा दब जाएगा । लेकिन जिस तरह से अमित शाह ने पुरे दम से ये बात कही है लगता है मामला इस बार खत्म होकर ही रहेगा ।