तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि, भाजपा ने अभी से ही इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 25 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एल मुरुगन ने इसके लिए खास तैयारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुरुगन ने विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवार की जीत पर जिला पदाधिकारियों को एक-एक इनोवा कार देने का वादा किया है। मुरुगन ने यह बात रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुए बैठक में कही। बैठक में राज्य और जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट में पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मुरुगन ने चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों से जमकर मेहनत करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य कम से कम 25 विधायकों का होना चाहिए। इससे पार्टी उस स्थिति में आ जाएगी जिससे वह यह तय कर सकेगी कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। इस संदर्भ में ही उन्होंने विधायक बनने पर संबंधित जिले के पदाधिकारी को इनोवा कार देने का वादा कर दिया।
मालूम हो कि तमिलनाडु की राजनीति में इस तरह के ईनाम कोई नई बात नहीं है। राज्य के दो बड़े दल एआईडीएमके और डीएमके, चुनाव प्रचार अभियान में शामिल पार्टी पदाधिकारियों को सोने की अंगूठी और चेन की पेशकर कर चुके हैं। लेकिन शायद यह पहला मौका है जब भाजपा ने इस तरह के ईनाम की घोषणा की है।