कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन है। ऐसे में पुलिस दिन-रात ड्यूटी में लगी है। ताकि लोग लॉकडाउन का पालन करें और उन्हें कोई दिक्कत न हो। इस काम के लिए पुलिस की तारीफ भी हो रही है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी मुंबई पुलिस को थैंक्यू कहा। उन्होंने मुंबई पुलिस के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,
थैंक्यू मुंबई पुलिस। शब्द हमारे प्यार और कृतज्ञता को व्यक्त नहीं कर सकते। चलिए उनके लिए घर पर रहते हैं।
Thank you @MumbaiPolice ♥??Words cannot express our love and gratitude। Let’s stay home for them। #TakingOnCorona https://t।co/mO6yjmIZlM
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 9, 2020
आलिया ने लोगों से घर पर रहने की अपील की। उन पुलिसवालों के लिए जो दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आलिया के इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने फिल्मी अंदाज में जवाब दिया। पुलिस ने लिखा,
“मुंबई वालों, उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोग मिस आलिया की इस एडवाइस से ‘राजी’होंगे। ‘गली’ में बिना किसी काम के न निकलें और अपनी ‘डियर जिंदगी’ का सभी लोग ख्याल रखें।”
Mumbaikars, we hope you all are ‘Raazi’ with this advise of Ms @aliaa08 to not venture out in any ‘Gully’ unnecessarily and take care of ‘Dear Zindagi’ for all! https://t।co/WcGui5iYUS
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 9, 2020
राजी, गली बॉय और डियर जिंदगी तीनों ही आलिया की फिल्मों के नाम हैं। गली बॉय को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे। आलिया और मुंबई पुलिस के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी फिल्मी अंदाज में शानदार प्रतिक्रिया दी।
रोहन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,
आजकल, अगर लोग ‘राज़ी’ नहीं हो रहे और अभी भी ‘हाइवे’ पर जा रहे हैं और ‘टू स्टेट्स’ को पार कर रहे हैं, तो वे ‘कलंक’ हैं। दोस्तों, हम जानते हैं कि ‘ऐ दिल है ‘मुश्किल’ लॉकडाउन है अभी घर में ‘शानदार’ रहें।
Mumbaikars, we hope you all are ‘Raazi’ with this advise of Ms @aliaa08 to not venture out in any ‘Gully’ unnecessarily and take care of ‘Dear Zindagi’ for all! https://t।co/WcGui5iYUS
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 9, 2020
एक ने लिखा कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही टू स्टेट्स में ट्रैवल करना संभव हो सकेगा।
Mumbaikars, we hope you all are ‘Raazi’ with this advise of Ms @aliaa08 to not venture out in any ‘Gully’ unnecessarily and take care of ‘Dear Zindagi’ for all! https://t।co/WcGui5iYUS
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 9, 2020