यह नया पैंतरा है कि कुछ और ये तो न्यायपालिका ही जाने । लेकिन खबर है कि निर्भया कांड के दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी ने तलाक की अर्जी दी है। वह अक्षय ठाकुर से तलाक लेना चाहती है। उसकी पत्नी ने कहा कि अक्षय का फांसी दिया जाना तय है, लेकिन वह विधवा के रुप में जीना नहीं चाहती है। इसलिए वह अक्षय से तलाक लेगी।
फैमिली कोर्ट में केस
अक्षय की पत्नी ने तलाक को लेकर औरंगाबाद के फैमिली कोर्ट में न्यायधीश रामलाल शर्मा की कोर्ट में अर्जी दी है। इस याचिका पर 19 मार्च को सुनवाई होने वाली है। अक्षय की पत्नी के वकील ने कहा कि पीड़ित महिला को विधिक अधिकार है कि वह हिंदू विवाह अधिनियम 13(2)(II) के तहत कुछ खास मामलों में तलाक का अधिकार पा सकती है। अगर रेप के मामले में किसी महिला के पति को दोषी ठहरा दिया जाता है तो वह ले सकती है।
गांव में रहती है पत्नी
अक्षय औरंगाबाद के लहंग कर्मा गांव का रहने वाला है। उसकी पत्नी गांव में ही रहती है। अक्षय का एक बेटा है। पत्नी अपने सास और ससुर के साथ गांव पर रहती है। अक्षय ने राष्ट्रपति के पास एक फरवरी को दया याचिका दाखिल की थी, लेकिन राष्ट्रपति ने 15 फरवरी को खारिज कर दिया था।अक्षय समेत निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी की सजा होने वाली है।