देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद इस समय किसी को भी घर से बाहर निकलने की परमिशन नहीं है। ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2020) पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बिल्कुल भी परेशान न हों। अब आप घर बैठे कैशबैक के साथ सस्ते में गोल्ड खरीद पाएंगे। आइए आपको हम कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप गोल्ड खरीद सकते हैं इसके साथ ही कैशबैक का भी फायदा उठा सकते हैं।
ऑनलाइन खरीदें सोना
इस साल 26 अप्रैल 2020 को यानी कल अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच दुकानों पर जाकर गोल्ड खरीदना नामुमकिन हैं। इसलिए आप इस साल ऑनलाइन गोल्ड खरीद सकते हैं। इस समय फोन पे, पेटीएम जैसे कई ऐप आपको सोना खरीदने पर शानदार कैशबैक का ऑफर दे रहे हैं। आइए आपको इन ऐप के बारे में डिटेल में बताते हैं…
पेटीएम पर मिल रहा कैशबैक ऑफर
अगर आप सोने में निवेश करना या फिर सोना खरीदना चाहते हैं तो आप Paytm के जरिए ऐसा कर सकते हैं। कंपनी Akshaya Tritiya 2020 पर खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत 24 कैरेट गोल्ड खरीदने पर 3000 रुपए तक का सोना फ्री दिया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए गोल्ड खरीदते वक्त आपको Promocode: GOLDFESTIVE लगाना होगा। इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए मिनिमम ऑर्डर की राशि 1000 रुपए होनी चाहिए।
मिल रहा ये ऑफर
इसके अलावा एलिजिबल यूजर्स को खरीदे गए अमाउंट का 2 पर्सेंट एश्योर्ड गोल्डबैक मिलेगा। गोल्डबैक 48 घंटे में पेटीएम गोल्ड वॉलेट में मिल जाएगा। आपके द्वारा खरीदा गया गोल्ड आप इसी प्लेटफॉर्म पर बेच भी सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम पर 100 पर्सेंट गोल्डबैक का ऑफर भी है, इसमें आपको Promocode: WINGOLD लगाना होगा।