
इस वक्त की बड़ी खबर यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आई है। जहां एक बड़ी सियासी उठापटक हुई है। बताया जा रहा है कि अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका लगा है। उनके किले में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी सेंधमारी की है। यहां बसपा के नौ विधायक सपा में शामिल हो गए है। आनेवाले चुनाव से पहले इसे अखिलेश का बड़ा दांव माना जा रहा है।
बता दें कि विधानसभा में मायावती के पास सिर्फ 18 विधायक थे, जिनमें अब आधे विधायक समाजवादी पार्टी के साथ चले गए हैं। बता दें यूपी 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा और सपा साथ में गठबंधन कर चुनाव में उतरे थे, लेकिन चुनाव में हुए हार के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे