टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 5G नेटवर्क के लिए स्वीडिश टेलीकॉमसॉल्यूशन प्रोवाइडर एरिक्शन के साथ करार किया है। स्वीडिश कंपनी ने एयरटेल के साथ 5G के लिए डील में 5G रेडी क्लाउड पैकेट कोर नेटवर्क डिप्लॉयमेंट के लिए करार किया है। एयरटेल को एरिक्शन के साथ करार के बाद भारत में 5G के इवोल्यूशन तक कंपनी के नेटवर्क को बूस्ट करने में मदद मिलेगी।
एयरटेल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने बताया कि तेजी से डाटा खपत करने वाले बाजार के तौर पर भारत उभर रहा है। डाटा की बढ़ती डिमांड को लेकर यूजर्स के लिए नई टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं। इस नए डेवलपमेंट के बाद हमारे नेटवर्क पैकेट कोर डाटा इंप्रूव हो जाएगा, जिसकी वजह से डाटा कैपेसिटी बढ़ जाएगी।
नेटवर्क डिप्लॉयमेंट के बाद एयरटेल का नेटवर्क भी यूरोपियन टेलीकॉम स्टैंडर्ड की तरह ही vEPG (Virtual Evolved Packet Gateway) की तरह हो जाएगा। एरिक्शन के इस नेटवर्क टेक्नोलॉजी के डिप्लॉयमेंट के बाद एयरटेल का नेटवर्क पहले से बेहतर हो जाएगा।
भारत तेजी से डाटा खपत करने वाले बाजार के तौर पर उभर रहा है
एयरटेल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने बताया कि तेजी से डाटा खपत करने वाले बाजार के तौर पर भारत उभर रहा है। डाटा की बढ़ती डिमांड को लेकर यूजर्स के लिए नई टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं। इस नए डेवलपमेंट के बाद हमारे नेटवर्क पैकेट कोर डाटा इंप्रूव हो जाएगा, जिसकी वजह से डाटा कैपेसिटी बढ़ जाएगी।
पहले से बेहतर होगा एयरटेल का नेटवर्क
नेटवर्क डिप्लॉयमेंट के बाद एयरटेल का नेटवर्क भी यूरोपियन टेलीकॉम स्टैंडर्ड की तरह ही vEPG (Virtual Evolved Packet Gateway) की तरह हो जाएगा। एरिक्शन के इस नेटवर्क टेक्नोलॉजी के डिप्लॉयमेंट के बाद एयरटेल का नेटवर्क पहले से बेहतर हो जाएगा।