झारखंड और बिहार के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। बाबानगरी देवघर में आज एम्स का उद्घाटन होने जा रहा है। इस अस्पताल के बनने से झारखंड सहित बिहार के सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। बताते चले कि झाझा—लखीसराय—जमुई—भागलपुर से पटना आना देवघर आने की तुलना में आसान है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 24 अगस्त को सुबह 10 बजे ओपीडी का वर्चुअल उदघाटन करेंगे। समारोह के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आमंत्रित हैं। मंत्रालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद एम्स प्रबंधन ने उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है।
मंत्रालय से 24 अगस्त को एम्स ओपीडी के उद्घाटन की तिथि तय कर दी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा उद्घाटन वर्चुअल तरीके से किया जायेगा। इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को मंत्रालय की ओर से आमंत्रित किया गया है।
एम्स में ओपीडी के लिए 16 विशेषज्ञ डॉक्टरों के चेंबर बनाये गये हैं। ओपीडी में पैथोलॉजी के सारे इक्विपमेंट लगा दिये गये हैं। 15 इमरजेंसी बेड भी लगे हैं। कैंपस में ही भारत सरकार के उपक्रम अमृत फॉर्मेसी सेंटर भी रहेगा। अमृत फॉर्मेसी में मरीजों को दवाओं पर 30 से 80 फीसदी तक की छूट दी जायेगी।
मरीजों के लिए वेटिंग हॉल तैयार किया गया है। इसमें एक साथ 80 मरीज बैठ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पहले देवघर एम्स के ओपीडी का उदघाटन 26 जून को वर्चुअल तरीके से होना था। लेकिन बाद में वह स्थगित हो गया था। इधर एम्स में ओपीडी चालू करने को लेकर हाइकोर्ट में भी मामला चल रहा है, जिसकी 26 अगस्त को सुनवाई होनी है।