कोरोना वायरस धीर-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। अब यह यूरोप में भी दस्तक दे चुका है। रहस्यमयी कोरोनावायरस के विश्व के 10 देशों में फैलने की पुष्टि हो चुकी है, कई देशों में इसके संदिग्ध मिल रहे हैं, फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। इनमें भारत में भी दो संदिग्ध शामिल हैं। चीन में फैले वायरस की चपेट में एक भारतीय नागरिक प्रीति माहेश्वरी भी आ चुकी हैं।
उधर चीन में इस खतरनाक वायरस की वजह से स्थिति गंभीर हो चुकी है। यह वायरस भारत में भी प्रवेश कर चुका है। दरअसल, फ्रांस में वायरस से संक्रमित तीन मामलों की पुष्टि हुई है। यहां पहला मामला साउथवेस्टर्न सिटी में पाया गया, वहीं दूसरा केस पेरिस में मिला है। जबकि तीसरा शख्स पीड़ितों का एक रिश्तेदार है। इसी के साथ यूरोप में जानलेवा कोरोना वायरस पहुंच गया है।
चीन में फैले इस वायरस ने अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में पैर पसार लिया है। चीन में इस वायरस की वजह से लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 800 मरीज इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं।
चीन ने अपने 15 शहरों के साढ़े चार करोड़ नागरिकों के कहीं आने पर रोक लगा दी है। हालात ये हैं कि चीन की दीवार के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है।
भारत में है अलर्ट
कोरोना वायरस मामले में भारत में 96 विमानों के 20 हजार यात्रियों की थर्मल जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन स्वास्थ्य जांचों में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं पाया गया है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि अभी तक अलग-अलग देशों से आ रहे 96 विमानों के यात्रियों की जांच की गई है।
इन 96 विमानों में सवार सभी 20 हजार 844 यात्री कोरोना वायरस से पूरी सुरक्षित पाए गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन हर तरह की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।