महाराष्ट्र ने अपने यहां 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। राज्य के कुछ इलाकों में लोगों को राहत दी जाएगी, वहीं बाकी जगहों पर कड़ाई बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि महाराष्ट्र देश का तीसरा राज्य है जिसने लॉकडाउन आगे बढ़ाया है। उससे पहले ओडिशा और पंजाब 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा चुके हैं।
I told PM Modi that Maharashtra will continue lockdown after April 14: Maha CM
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2020
ठाकरे ने कहा
मुंबई में कोरोना वायरस के 1000 मामले आए हैं। इनमें से 60 से 70 प्रतिशत लोगों में बहुत हल्के और हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। जिन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है उनमें दूसरी बीमारियां भी थीं। इनमें से बहुत सारे लोग बीमारी की लास्ट स्टेज पर अस्पताल पहुंचे थे।
बंगाल की सीएम ने 11 अप्रैल को कहा कि राज्य में स्कूल-कॉलेज 10 जून तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र के साथ है और देश के सेहत की लड़ाई के लिए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाएगा।
We are also on same page with PM, want lockdown extended till April 30: West Bengal CM Mamata Banerjee
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2020
इनपुट – दलल्लनटॉप