आजकल बिहार सहित पुरे भारत में बच्चा चोर की खबर बहुत वायरल हो रही है । आये दिन कोई न कोई शक के आधार पर पकड़ा जा रहा है । और पब्लिक द्वारा उसकी जम कर कुटाई भी हो रही है । लेकिन बाद में पड़ताल होती है और पता चलता है कि ऐसा कुछ नहीं है ।
आखिर क्या वज़ह है कि लोग अचानक से इतने सतर्क और उग्र हो गए हैं । इसके पीछे की वजह जानने के लिये हम आपको ले चलते हैं तमिलनाडू जहॉं से सोशल मीडिया में एक खबर वायरल हुई कि तमिलनाडु पुलिस को एक कंटेनर मिला है जिसमें बहुत सारे बच्चे की डेड बॉडी पाई गई है । इस बच्चें के बॉडी का बहुत सा हिस्सा जैसे किडनी, लिवर, गुर्दा आदि निकाला गया है । फोटो यह भी लिखा गया कि अपने बच्चों को सुरक्षित रखे । उन्हें अपने से दुर न करें । भारत में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है ।
बस फिर क्या था लोग अचानक से सतर्क हो गए और इसका खामियाजा यदा कदा एकांत वास करने वाले लोग भुगतने लगे । रात में या दिन में किसी भी अज्ञात व्यक्ति को शक के आधार पर लोग कूट देते थे ।
आखिर क्या है सच
हमारी टीम ने जब इस फोटो की पड़ताल की तो पाया कि ये फोटो 2013 में सीरिया में हुए एक केमिकल अटैक का है जिसमें 1400 से ज्यादा निर्दोष बच्चे की जान चली गई । गुगल के रिवर्स इमेज ने बताया कि सीरिया में घोउता केमिकल अटैक में इन बच्चों की जान गई है । फैक्ट चैक करने वाली साइट SNOPES ने भी इसकी पुष्टि की है ।