ट्रेन तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी तब ही राजधानी एक्सप्रेस के कोच बी 10 से सफर कर रहे 2 विदेशी यात्रियों में से एक नए छींका तो पूरे ट्रेन में हड़कंप मच गया। फिर यात्रियों के जबरदस्त विरोध के बाद राजधानी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने तत्काल उसकी स्क्रीनिंग की।
कानपुर में रोकी गयी राजधानी ट्रेन
बता दें की के कोरोना के दहशत से सरकार तो सरकार आम आदमी बिल्कुल परेशान है। कोरोना का दहशत ऐसा है कि लोग छींकने पर भी हंगामा कर दे रहे हैं। इतना ही नहीं अगर आप आप मास्क लगाकर भीड़भाड़ वाले जगह पर खड़े हैं और आप ने छींक दिया तो समझ लीजिए की आप पर पहाड़ टूटने वाला है। ताजा मामला डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का है ।दरअसल डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में के कोच संख्या बी 10 में दो इजरायली नागरिक यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान उनमें से एक ने अचानक छींक दिया। फिर क्या था डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी 10 में हड़कंप मच गया ।
कोच में बैठे प्रदीप कुमार नामक यात्री ने उन लोगों से पूछा कि आप कहां के हैं तो उनका जवाब जैसे ही इजराइल आया, तो यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी दूसरे यात्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्पलाइन पर फोन कर इसकी सूचना दे दी। यात्रियों के विरोध के बाद ट्रेन को कानपुर में रोका गया। जहां उन लोगों ने विदेशी यात्रियों को तत्काल उतरवाने की बात कही। हालांकि ट्रेन जैसे ही रुकी तो वहां डॉक्टरों की टीम पहले से मौजूद थी।
जीआरपी और रेलवे के अधिकारी भी साथ में उपस्थित थे। रैपिड रिस्पांस टीम ने थर्मल स्केनर माध्यम से दोनों विदेशी यात्रियों की जांच की तो उसमें कोरोनावायरस की बात सामने नहीं आई ।बाद में दोनों यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा करने की इजाजत देगी दे दी गई।