निधी झा
जब पूरे देश में कोरोना संकट आन पड़ी और हमारे प्रधानमंत्री ने इस महामारी पर काबू पाने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया और लोगों से घर में रहने के लिए अपील की । तभी दिल्ली में तबलीगी जमात ने लॉक डाउन का पालन ना करते हुए निजामुद्दीन मरकज में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 83 विदेशी भी शामिल थे । उसी तबलीगी जमात के मरकज मामले में दिल्ली पुलिस ने आज 20 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है । जिसमें 20 देशों के 83 विदेशियों के खिलाफ 4 हजार पन्नों की 20 चार्जशीट दाखिल की गई ।
इन विदेशी जमातियों पर वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप है । ये विदेशी जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे लेकिन फिर निजामुद्दीन मरकज में चल रही धार्मिक गतिविधियों में शामिल हुए थे। बता दें की दिल्ली पुलिस ने सभी विदेशी जमातियों से पूछताछ पूरी कर ली है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन मरकज से जुड़े मौलाना साद के 5 साथियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं । कई लोगों ने कहा कि वो निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद के कहने पर 20 मार्च के बाद भी रुके थे । सभी विदेशी जमातियों को पहले 41 का नोटिस देकर जांच में शामिल करवाया गया था और पूछताछ की गई थी। बताया जा रहा है कि 943 विदेशी जमातियों से पूछताछ हुई थी और सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगी की गई।
अपराध शाखा के एक अधिकारी के मुताबिक जब इन लोगों ने वीजा नियमों की धज्जियां उड़ाई उस वक्त इलाके में धारा 144 भी लगी हुई थी। अधिकारी के मुताबिक अब तक जो कुछ जांच में निकल कर आ रहा है । उसके मुताबिक बाकी बचे हुए आरोपियों को धारा 14(बी) विदेशी कानून, 1946 आर/डब्ल्यू सेक्शन 3 और महामारी अधिनियम 1897, आर/डब्ल्यू सेक्शन 51 ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 और धारा 188/269/270/271 आईपीसी के तहत कार्यवाही और चार्जशीट दाखिल किये जाने की तैयारी चल रही है।
अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख तय की है।