बिहार के लोगों को कम कीमत में हवाई यात्रा का सपना जल्द ही पुरा होने वाला है । नई स्कीम के तहत दरभंगा एयरपोर्ट भी जल्द शुरू होने ही वाला है । ऐसे में नगर विकास एवं आवास मंत्री का यह कहना कि मुजफ्फरपुर से जल्द विमान सेवा शुरू होगी । सपने को साकार होने जैसा है ।
एनडीए गठबंधन में बिहार आगे बढ़ रहा है। विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे सभी एनआरसी व सीएए के पीछे पड़े है। ये बातें शनिवार को पारू के जाफरपुर बाजार में नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार में गांव से लेकर टोले तक सड़क व बिजली का जाल बिछ गया है। विकास के तहत कानून व्यवस्था काम कर रही है। शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। अब पटना में मेट्रो चलने जा रहा है। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सीटी बनने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर पश्चिमी के देवरिया और सरैया बहुत जल्द नगर पंचायत के रूप में देखा जाएगा। विकास की कड़ी में पताही हवाई अड्डा से 60 सीट वाली हवाई जहाज उड़ान भड़ेगी।
उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के सरकार में राज्य का विकास रुक गया था। जदयू भाजपा का गठबंधन टूटने वाला नहीं है। यहां जात-पात से नाता तोड़ो और विकास का नाता जोड़ो के तहत बिहार को विकसीत राज्य बनाया जा रहा है। उन्होंने हड़ताली शिक्षकों को कहा कि शिक्षक आदरणीय होते है। पहला प्रणाम उनको मिलता है। सरकार उनका सम्मान करेगी। लेकिन समान काम समान वेतन कहा से देगी। शिक्षक अपने नैतिकता पर काम करें।