मानव जब इंसान से हैवान बन जाता है तो अपनी नीचता की हदें पार कर देता है । और जब कामवासना में अंधा हो जाता है तो इंसान और जानवर के बीच का फर्क भूल जाता है । ऐसा ही एक वाकया मध्यप्रदेश के भोपला शहर में हुआ है । जहाँ एक इंसान अपने इंसानियत को भूल हैवान बन जाता है ।
मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 55 वर्षीय शख्य को गाय का बला’त्कार करने के आरोप में गिरफ्ता’र किया गया है। बताया जा रहा है कि यह मामला सुंदर नगर में एक डेयरी का है।भोपाल के अशोका गार्डन पुलिस स्टेशन प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि घटना 4 जुलाई को हुई और आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
श्रीवास्तव ने एएनआई को बताया कि 4 जुलाई को 55 साल के साबिर अली नाम के एक व्यक्ति ने सुंदर नगर में एक डायरी में प्रवेश किया। डेयरी मालिक राम यादव ने उसे पकड़ लिया, लेकिन बाद में उसे जाने दिया। अगले दिन यादव ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि अली एक गाय के साथ अ’प्राकृतिक कृ’त्य (से’क्स) कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और साबिर अली पर धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया गया ह। उसे गि’रफ्तार कर लिया गया है।