पश्चिम बंगाल में एक बड़ा हादसा होने से पहले टल गया है जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पुलिस को 41 क्रूड बम मिले हैं. ये बम दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में मिले हैं. पुलिस ने एक झाड़ी से ये सारे बम बरामद किए है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है. शुक्रवार को पुलिस को बरुईपुर में बम होने की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 41 क्रूड बम बरामद किए.
ये बम एक झाड़ी में छिपाकर रखे गए थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, बरुईपुर भंगोर विधानसभा में आता है और ये विधानसभा संवेनशील मानी जाती है. यहां पर शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह और सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रोड शो किया था. पुलिस के साथ ख़ुफ़िया एजेंसी भी इस जांच में जुट गयी है.